हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बिजली महादेव का मंदिर रहस्यमयी माना जाता है.
यहां हर 12 साल में मंदिर पर बिजली गिरती है जिससे मंदिर को नुकसान नहीं होता लेकिन शिवलिंग के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं.
इसके बाद यहां पुजारी नाज, दाल के आटे और मक्खन से शिवलिंग को दोबारा जोड़ते हैं.
यह घटना सिर्फ विज्ञान नहीं, आस्था का प्रमाण है
जहाँ हर 12 साल में एक बार शिव स्वयं अपने भक्तों को याद दिलाते हैं कि "विनाश के बाद भी सृजन संभव है